भोजन

भोजन बनाने वाले और भोजन खाने वाले की मनस्थिति भी भोजन को प्रभावित करती है। उस भोजन में ऊर्जा जो की किसी गुस्से वाले या दुःखी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया हो, निश्चित रूप से प्रेम, संतोष और कृतज्ञता की भावना के साथ बनाये गये भोजन की तुलना में अंतर होगा और वही विचार आपके मन में भी भोजन खाने के पश्चात उत्पन्न होने की संभावना प्रबल हो जायेगी, जो विचार बनाने वाले के मन में थे।