गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की जिला और संभागीय कार्यकारणी का गठन किया गया

छतरपुर। महोबा मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध जानराय टौरिया मंदिर परिसर में आज आयोजित गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की जिला और संभागीय कार्यकारणी का गठन किया गया। संगठन के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले की मौजूदगी में पत्रकार राधे यादव को क्लब का जिला अध्यक्ष चुना तोश शंकर गया। पत्रकार आशीष क्लब की जिला तिवारी तथा विजय गुप्ता उर्फ पप्पू जिला उपाध्यक्ष, पदाधिकारियों मानिक शर्मा जिला महासचिव, अनिल चौरसिया, मन्नू रैकवार कोषाध्यक्ष, अनिल चौरसिया सह सचिव चुने गए। वरिष्ठ पत्रकार सौरभ भटनागर को क्लब का संभागीय अध्यक्ष, जगदीश विश्वकर्मा और मनीष त्रिपाठी को संभागीय उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी को संभागीय महासचिव चुना गया। इसके अलावा हृदेश मंगली को छतरपर जिले के बिजावर ब्लॉक का अध्यक्ष, समीर खान आसिफ को महाराजपुर ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया। महेन्द्र यादव को सागर जिले के शाहगढ़ ब्लॉक का अध्यक्ष, जाहरसिंह राठौर को छतरपुर जिले के खजुराहो ब्लॉक शंकर विदायि का अध्यक्ष तथा राजेश शर्मा छतरपुर जिले के और संभागीय बड़ामलहरा ब्लॉक अध्यक्ष पदाधिकारियों का चयन. चुने गए। गब्बर खां और लक्ष्मण सेन क्लब के सदस्य चुने गए। इस अवसर पर जानराय टौरिया मंदिर के पीठाधीश महंत भगवानदास श्रृंगारी महाराज, रामबाग बड़ामहलरा के महंत रामकिशोर दास महाराज तथा वरिष्ठ पत्रकार विकल्प पाठक कार्यक्रम में अतिथि की हैसियत से मौजूद थे।