हाई रिस्क गर्भवती माताओं

सागर। कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को संभागीय स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाई रिस्क गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। माता का स्वास्थ्य ठीक होगा तो बच्चे का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माता और शिशु एक दूसरे से जुड़े हुए है। उन्हें समय-समय पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं प्राप्त हो। इससे संभाग के मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के सूचकांक में सुधार होगा। बैठक में सागर संभाग उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य संवाएं, डा. संतोष जैन, संभाग के सभी जिलों के मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी और अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे। कमिश्नर ने जिलावार विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी विकासखण्डों में इसके बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी सीएमएचओ से कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाएं।