छिंदवाड़ा। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित इंडक्शन हॉल में राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, नई दिल्ली एवं पुलिस बल छिंदवाड़ा द्वारा मादक पदार्थों के दुर्व्यसन की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिसमे व्याख्यान के साथ ही किरदार संस्थान के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले हानियों का सन्देश देते नाटक का मंचन किया गया। संस्था के संरक्षक डॉ. दिलीप खरे ने बताया कि नाटक का मुख्य उद्देश्य दुर्व्यसन के भविषयगामी परिणामों को आम तक पहुंचाना है। नाटक का निर्देशन शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी हर्ष नागले ने किया एवं मुख्य भूमिका में किरदार संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर पवन नेमा, ऋषभ स्थापक, विशाल डेहरिया, अंकित विश्वकर्मा, सिद्धार्थ डेहरिया, प्रदीप बंदेवार, रिमझिम चौबे, साक्षी सिसोदिया रहे। संगीत जगदीश वर्मा एवं उमेश ने संभाला।
नशा मुक्ति का संदेश