नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ओर से बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि अब हालात काबू में हैं और आज कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
एमएस रंधावा ने कहा कि इस मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 18 FIR दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिनके छतों पर पत्थर दिखे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.