ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा

गाडरवारा। गाडरवारा में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और क्षेत्र में अनेक जगह तेज बारिष हुई विही कई गावों में अति ओलावृष्टि हुई जिससे किसानो कि फसलों को काफी नुसकान हुआ है। जिसको लेकर गाडरवारा बिधायक सुनीता पटेल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी गावों में जाकर भ्रमण करें और तुंरत कितना नुसकान हुआ है।रिपोट तेयार कर उच्च अधिकारियों को अबगत कराए साथ ही बिधायक ने भी अनेक गावों का भ्रमण किया और किसानों से मुलाकत करते हुये। फसलों का भ्रमण किया एवं सभी किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बिधायक ने बताया कि मे माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करूगी कि किसानों को हुये नुसकान का मुहावजा जल्द से जल्द मिल सके।