अशोकनगर। शहर सहित जिलेभर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा गुणवता परखने के लिए तीन दिनी प्रतिभा पर्व बुधवार से शुरू हुआ। लेकिन पहले ही दिन अव्यवस्थाओं की भरमार नजर आई। विद्यार्थियों की प्रतिभा परखने की विभागीय मंशा पर जमीनी स्तर पर पलीता लगते हुए नजर आया। शहर के ही स्कूलों में कहीं झंड बनाकर बच्चे नकल करते हुए मिले तो कहीं परीक्षा खत्म होने के तय समय से पहले ही ताला लगा लगा मिला। विभाग की मंशा है कि प्राइमरी और मिडिल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर सुधरे । अगर वे कमजोर हैं तो उसमें सुधार के प्रयास किए जाएंइसी उद्देश्य से प्रतिभा पर्व का आयोजन हो रहा है लेकिन मंशा पूरी नहीं हो पा रही हैहालात यह है कि कुछ जगह शिक्षक और छात्र दोनों ही प्रतिभा पर्व के तहत आयोजित हो रही परीक्षा में नकल का सहारा ले रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रतिभा के पर्व के आयोजित करने के औचित्य पर ही सवाल खड़े हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में 12 से 14 दिसम्बर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दो दिन विषयगत मूल्यांकन होगा। प्रतिभा पर्व के जिला स्तरीय सत्यापन के लिएअधिकारी नियुक्त किए गए हैं। गुरुवार को जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय पड़रिया एवं धोरा बासांपुरा पर इस समाचार पत्र के प्रतिनिधि द्वारा जाकर देखा तो वहां बच्चे शिक्षकों की मौजूदगी में एक-दूसरे की कॉपी में देखकर लिख रहे थे।
शासकीय स्कूलों में दिखी अनियमिताए