शोधकताओं के अनुसार वैश्विक स्तर पर यदि उपहार और खाद्य उत्पादन में बदलाव लाया जाय तो वर्ष 2050 से भी आगे के लिये दुनिया के 10 अरब लोगो के लिये पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो सकता है। लेन्सेट आयोग द्वारा यह अध्ययन किया गया है, जिसमें 16 देशों के 37 विशेषज्ञ शामिल थे।
शोधकताओं