अशोकनगर। रेलवे स्टेशन के पास ओ एच ई लाइन अचानक टूट गई। इससे कोटा.बीना रेलखंड एक घंटे याता यात अवरुद्ध रहा। तार को रेलवे कर्मचारियों के कर्मचारियों ने एक घंटे की मेहनत बाद जोड़ दिया। इसके बाद दोबारा से रेल यातायात बहाल हो गया। इस कारण इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली गाड़ियों खड़ी हो गई।ओएचई लाइन टूटने बीना से कोटा जा रही पैसेंजर ट्रेन पिपरई स्टेशन के आउटर पर खड़ी हो गई। इस दौरान पिपरई आने वाले कई यात्री पैदल ही स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई। वहीं ट्रेन से अन्य स्थानों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को बीच सैक्शन में गाड़ी होने कारण परेशान हुए। एक घंटा गाड़ी होने से यात्रियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हुआ। लाइन टूटने की सूचना मिलने पर रेलवे के तकनीकी स्टाफ टीम ने मौके पर पहुंचकर लाइन को एक घंटे अंदर जोड़ दिया। इस कारण साबरमति एक्सप्रेस अशोकनगर स्टेशन पर करीब आधा घंटे से अधिक देर तक खड़ी रही। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कई मालगाड़ियां भी खड़ी हो गई।
वाधित हुई ट्रेन