कोरोना वायरस ने पिछले साल नवंबर से अब तक चीन को अपनी चपेट में लिया हुआ है। चीन से निकले इस वायरस ने 170 से ज्यादा देशों के नागरिकों को संक्रमित कर दिया है। यह वायरस पैंगोलिन से चमगादड़ के जरिए इंसानों में आया और फिर संक्रमण बन गया। जंगली जानवरों को खाने से हुए नुकसान से सीख लेते हुए अब चीन ने कनाडा से 100 टन पोर्क मंगाया है।
शंघाई में यह कंसाइनमेंट (माल) शनिवार को पहुंचा। शंघाई के यंगशान बंदरगाह पर 100 टन पोर्क को उतारा गया। यहां से इसे वुहान भेजा जाएगा। पोर्क की सप्लाई करके वुहान के जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि वुहान ही वह जगह है जहां से कोरोना का पहला मामला आया और यहीं से वायरस पूरी दुनिया में फैला।
चीन ने जिंदा जानवरों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
चीन सरकार ने वायरस संक्रमण के बाद जिंदा जानवरों की बिक्री पर बेशक रोक लगाई हुई है लेकिन अब लोग ऑनलाइन इसे खरीद रहे हैं। वहीं चीन सरकार ने जंगली जानवरों के विभिन्न हिस्सों को इस्तेमाल करके बनाई गई परंपरागत दवाई को कोरोना के मरीजों को देने का आदेश दिया है। चीन के इस कदम की दुनियाभर में आलोचना हो रही है।
अब तक 28 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं छह लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण में हैं। चीन में 81 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और तीन हजार से ज्यादा की मौत हुई है। भारत की बात करें तो यहां एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं 19 की मौत हो चुकी है। चीन के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा इटली और अमेरिका को अपनी चपेट में लिया है।